जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
बरेली, 17 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में पाया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अधिकांश विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं जो कार्य पूर्ण नहीं हो पाए है उन सभी विकास कार्यों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को 31 मार्च, 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि किला एवं लाल फाटक ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जो भी अधूरा रह गया है उसे 31 मार्च तक पूर्ण कराकर चालू कराया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन जगहों पर अभी तक हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर नहीं बन पाये हैं उसे शीघ्र बनाकर हैण्ड ओवर किया जाये तथा मातृत्व कार्यक्रम के अन्तर्गत अभी भी अधिकांश ऐसे हास्पिटल हैं, जिसमें रिपोर्ट नहीं उपलब्ध करायी जा रही है जिस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में जो भी नये शौचालय बनाने हेतु आवेदन आ रहे हैं उनका सत्यापन भी किया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जो भी कार्य अधूरे रह गये हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाये। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिये आई.सी.डी.एस. में 14 आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण हेतु बचे हैं जिस पर उन्होंने इस माह आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जिन विद्यालयों का सौंदर्यीकरण रह गया है उसे शीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिये कि कौशल विकास योजना के अन्तर्गत स्थिति सही नहीं चल रही है जिस पर सुधार करने की आवश्यकता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा अभी तक दो प्रकरण ऐसे हैं जिसका निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिये कि ड्रग वेयर हाउस निर्माण हेतु अभी तक भूमि का चयन नहीं हो पाया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये भूमि शीघ्र चयनित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, जिला अल्प एवं संख्या अधिकारी श्री संतराम वर्मा, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्रीमती सुषमा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री तेजवन्त सिंह, डी.सी. मनरेगा श्री गंगाराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सोमारु प्रधान, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मेघ श्याम, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री निशांत पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट