जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पी सी एस प्री परीक्षा के संबंध में बैठक सम्पन्न

बरेली 10 मई | जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में 14 मई को कराई जा रही पीसीएस प्री की परीक्षा के संबंध में बैठक हुई संपन्न| जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त मजिस्ट्रेट लगातार अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण शील रहे| उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेकर समय से पहुंचे | उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर की जांच अवश्य कर ले | उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो भी निर्देश परीक्षा के दृष्टिगत जारी करें गए हैं उनका पालन किया जाए | जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाए|
अपर जिलाधिकारी नगर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा समस्त परीक्षा केंद्रों में सेक्टर तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है| उन्होंने कहा कि प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी | अपर जिलाधिकारी नगर में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह अपने परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी के आई डी की मूल प्रति तथा उसकी छाया प्रति, परीक्षार्थी का 2 फोटो तथा प्रवेश पत्र अवश्य चेक करें | अपर जिलाधिकारी नगर में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट निर्देश दिए की जो व्यक्ति दोनों आंखों से नहीं देख पाता है तो वह हाई स्कूल पास तक के व्यक्ति को अवश्य लेकर आए |
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉक्टर आरडी पांडे, अपर जिलाधिकारी प्रथम श्री नहने राम, अपर जिलाधिकारी द्वितीय श्री राजीव कुमार शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री समारू प्रधान सहित समस्त सेक्टर अथवा स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper