जिलाधिकारी द्वारा रामगढ़ में स्थापित कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय चतरा का किया गया औचक निरीक्षण
सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिह ने आज रामगढ़ में स्थापित कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय चतरा में औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्राओं से वार्ता कर, उन्हें दी जा रही भोजन, नास्ता, रहने व सोने की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की और छात्राओं के भोजनालय कक्ष, किचन कक्ष, स्टाक कक्ष को देखा और जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के लिए बनाये जा रहे भोजन को देखा तो रोटी ठीक ढंग से नहीं बनाया गया था, जिस पर वार्डेंन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाया और बेहतर ढंग से छात्राओं गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भोजनालय कक्ष मेज कुर्सी, शयन कक्ष में बच्चों के सोने की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दियें, इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टर, सामग्री स्टाक रजिस्टर का मौके पर निरीक्षण किया और सम्बन्धित टीचरों व कार्मिकों के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, इसकेे साथ ही छात्राओं के खेल-कूद के सामग्री आदि सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश विद्यालय के प्राचार्या को दिया गया। निरीक्षण के मौके पर गेटमैन द्वारा अवगत कराया गया कि गेट काफी दिनों से टूट गया है, जिससे हम लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, जिस पर जिलाधिकारी ने गेट को शीघ्र ही ठीक कराने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, वार्डेन सीमा सिंह सहित विद्यालय के शिक्षिकाएं व शिक्षक सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र