जिलाधिकारी ने गैंगस्टर से सम्बन्धित अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की

बरेली, 15 अक्टूबर जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कल कलेक्ट्रेट सभागार में गैंगस्टर से संबंधित अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की । बैठक में माह अप्रैल से सितंबर 2022 तक के गैंगस्टर अधिनियम से संबंधित अभियोजन कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही इन 6 महीनों में जनपद में गिरोहबंद अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने संबंधी धारा 14(ए) गैंगस्टर एक्ट के अधीन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाहियों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी गिरोह बंद अधिनियम से संबंधित विवेचनाएं हैं, उन्हें समय से र पूर्ण किया जाए।

सभी विवेचनाएं अनिवार्य रूप से 6 माह के अंदर पूर्ण कर ली जाएं यदि किन्ही कारणवंश विवेचना समय से पूर्ण नहीं हो पाती है तो वरिष्ठ पुलिबबस अधीक्षक से इस संबंध में आगे का समय मांग लिया जाए ।उन्होंने कहा की गैंगस्टर से संबंधित अभियुक्तगणों की संपत्ति कुर्क करने के संबंध में धारा 14 ( ए ) की कार्यवाहियों में तेजी लाई जाए । बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार चौरसिया, संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री अवधेश पांडे वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री रूद्रेंद्र श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी डॉ.आर.डी पांडे विशेष लोक अभियोजक गैंगस्टर एक्ट श्री अचल कुमार सक्सेना सहित पुलिस प्रशासन तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper