जिलाधिकारी ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत नामांकन स्थल/मतगणना स्थल एवं अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

बरेली, 24 अप्रैल। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कल नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जनपद बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के साहू राम स्वरूप डिग्री कॉलेज बाँसमण्डी, साहू मुरली मनोहर आर्युवेदिक कॉलेज आजमनगर, थाना बारादरी क्षेत्र के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, थाना फरीदपुर क्षेत्र के सीएएस इंटर कॉलेज के नामांकन स्थल व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने छंगामल मोंटेसरी स्कूल, किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज, श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी, प्र0नि0 कोतवाली, प्र0नि0 बारादरी, उप जिलाधिकारी फरीदपुर, क्षेत्राधिकारी फरीदपुर, ईओ फरीदपुर तथा प्र0नि0 फरीदपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper