जिलाधिकारी ने नव गठित डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की, की बैठक सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध विभाग आपस में समन्वय कर नये समितियों के गठन व निष्क्रिय समितियों को सक्रिय कर ग्राम पंचायतों को सहकारी समितियों से करें आच्छादित-जिलाधिकारी
सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नव गठित डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में समितियों के आनलाईन डाटा फीडिंग एवं सभी ग्राम पंचायतों में सहकारिता विभाग, दुग्ध विभाग, मत्स्य विभाग (किसी एक विभाग) के समितियों का गठन किया जाना है, उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र के 621 ग्राम पंचायत में से 118 ग्राम पंचायत में सहकारिता, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग के समितियाॅ क्रियाशील है तथा 511 ग्राम पंचायत में कोई समिति स्थापित नहीं है, जिसमें गठन का कार्य किया जाना है, दुग्ध विभाग, मत्स्य विभाग व सहकारिता विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर नये समिति गठित करने एवं निष्क्रिय समितियों को सक्रिय कर समस्त ग्राम पंचायत को सहकारी समितियों से आच्छादित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, बैठक के दौरान श्री मिहिर कुमार पात्र सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहाकारिता सोनभद्र ने सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र में निर्गत दिशा-निर्देशों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं से उपस्थित सम्मानित सदस्यगण को भी अवगत कराया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार,जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान,सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, सचिव/सीई0ओ0, जिला सहकारी बैंक लि0, डी0डी0एम0 नाबार्ड एवं दुग्ध विभाग के प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र