जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने पर बल दिया जाए
बरेली: जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति (खाद्य सुरक्षा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित स्वास्थ्य एवं गुणवत्तापरक खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु खाद्य पदार्थों से जुड़ी निर्माण यूनिट, सप्लायर, होटल, ढाबा एवं फुटकर विक्रेताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाकर सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थों को उपलब्ध कराये जाने हेतु जागरूक किया जाये।
उन्होंने दीपावली पर्व के दृष्टिगत नमूना संग्रहण उद्गम स्थान से संग्रहित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने औषधि निरीक्षक को यह निर्देश दिए कि बिना लाईसेंस के प्रतिष्ठानों एवं अस्पतालों में चल रहे मेडिकल स्टोरों पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि होटल, ढाबों एवं खाद्य/पेय पदार्थों से जुडी प्रतिष्ठानों में अच्छी साफ-सफाई तथा मिलाटव के खिलाफ उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने पर बल दिया जाये। उन्होंने कहा कि मिलावट पकड़ने पर कठोर कार्यवाही की जाए।
खाद्य सुरक्षा अभियोजित वादों में अपर जिलाधिकारी नगर ने कुल 78 वादियों का निर्णय किया, जिसके तहत 1 करोड़ 53 लाख रुपए जुर्माना लगाया एवं लगभग 75 लाख रुपए अभी तक वसूली भी हो गई जो प्रदेश में जनपद बरेली का स्थान प्रथम है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने अधिरोपित अर्थदण्ड की प्रशंसा की और न्यायलय में लम्बित वादों की पैरवी प्रभावी ढंग से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनपद में गठित जिला स्तरीय समिति के उद्देश्य से समिति के सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में समिति के उपस्थित सदस्यों से उनके द्वारा अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु संवाद स्थापित किया गया तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खाद्य अनुभाग के ईट राइट चैलेंज एवं प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यवाही से अवगत कराया गया। औषधि अनुभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही एवं अस्पतालों में औषधियों, ऑक्सीजन एवं रक्त की आपूर्ति कराये जाने सम्बन्धी जानकारी बैठक में सभी को उपलब्ध करायी गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय श्री धर्मराम मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र द्विवेदी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना ।