जिलाधिकारी ने समस्त जल निगम के सहायक अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि ओवरहेड वाटर टैंक हेतु शेष चयनित हो रही भूमि का सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए

बरेली: जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जल जीवन मिशन की डी.पी.आर. की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण जल निगम श्रीमती कुमकुम गंगवार एवं समस्त उप जिलाधिकारी, जल निगम के सहायक अभियन्ता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी को अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण जल निगम ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में ओवरहेड वाटर टैंक की अभी तक 899 स्थानों पर भूमि उपलब्ध करायी गयी है और 231 ग्राम पंचायतों में भूमि चयनित हो रही है। जिलाधिकारी ने समस्त जल निगम के सहायक अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि लेखपाल के साथ आज देर रात तक शेष चयनित हो रही भूमि का सत्यापन कर रिपोर्ट  उपलब्ध करायी जाये तथा डाटा को भी अपलोड किया जाए।

जिलाधिकारी ने समस्त एन0सी0सी0 फर्म को निर्देश दिए कि उपलब्ध भूमि के सापेक्ष डी0पी0आर0 शीघ्र बनाकर जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों में ग्रह संयोजन किये जा रहे हैं उन गांव की सूची सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को भी उपलब्ध करायी जाए।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper