जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से क्षेत्र में कम से कम दो गांव का करें भ्रमण
बरेली, 26 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के निदेॅशन में कल जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से क्षेत्र में कम से कम दो गांव का भ्रमण करें एवं भ्रमण के उपरांत वी0एच0एन0डी0 सत्र, आयुष्मान कार्ड मलेरिया एवं डेंगू प्रभावित क्षेत्र के व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनसे स्वास्थ्य सम्बन्धी वार्ता करें। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारी परिवार कल्याण कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देते हुए अपने क्षेत्र में आशाओं से वार्ता कर लाभार्थियों को परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ प्रदान कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी टीकाकरण सत्रों को चेक कर त्रुटियों का निवारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्रीय प्राइवेट अस्पताल में होने वाले समस्त प्रसव सम्बन्धी सूचनाओं को एच0एम0आई0एस0 पोर्टल पर प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत अपडेट कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा उस चिकित्सालय को नोटिस जारी कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जाए ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होंने गोल्डन कार्ड हेतु समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से वार्ता कर कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रतिरोधी परिवारों (टीकाकरण) से सम्पर्क स्थापित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा टीकाकरण की उपलब्धि को पूर्ण करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सकसेना ।