जिलाधिकारी ने हर घर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड बिथरी चैनपुर के ग्रामों में बनाई गई पानी की टंकियों का निरीक्षण किया

बरेली, 02 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कल हर घर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जनपद बरेली की तहसील सदर, विकास खण्ड बिथरी चैनपुर के ग्राम पंचायत नत्थु रामपुरा, भंडरिया एवं राजपुरी नवादा में बनाई गई पानी की टंकी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तैयार की गई पानी की टंकी को देखा और जो कि सुचारू रूप से चलाई जा रही थी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए एवं ग्रामीणों से वार्ता कर उनके घरों में आ रहे स्वच्छ जल के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper