जिलाधिकारी श्री शिवकान्त द्विवेदी ने विकास खण्ड रामनगर में स्थित लीलौर झील का निरीक्षण किया
बरेली, 30 अप्रैल। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कल जनपद बरेली की ग्राम पंचायत मकंदरपुर ताराचन्द के कुँए के जीर्णोद्वार का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गई। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी ली।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विकास खण्ड रामनगर में स्थित लीलौर झील का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि झील के जीर्णोद्वार में जो भी कार्य अधूरा रह गया है उसे शीघ्र पूर्ण किया जाये तथा झील के आसपास चौड़ीकरण तथा साफ-सफाई भी रखी जाये। उन्होंने कहा कि यह झील महाभारत काल की पहचान है, जिसे जीवित रखना हम सभी का परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि झील के आस पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाये जाये जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विकास खण्ड रामनगर में स्थित बहोड़ा खेड़ा में बनी नहर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि उचित प्रकार से मेड ़बन्दी की जाये, जिससे नदी का पानी नहर तक आ सके। इसके पश्चात उन्होंने विकास खण्ड मझगवां के ग्राम खनगवां में बनाई गई गौशाला में बाउन्ड्रीवाल का भी निरीक्षण किया और बाउन्ड्रीवाल में हो रही सामग्री की गुणवत्ता को भी देखा तथा गौशाला में गायों को गुड़ भी खिलाया।
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी आंवला श्री गोबिन्द मौर्य, डी0सी0 मनरेगा श्री गंगाराम वर्मा, ग्रामीण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट