जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने जनपद बरेली की विकासखंड भुता में पक्षी विहार के रूप में विकसित किये जा रहे तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया

 


बरेली, 29 अप्रैल। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कल जनपद बरेली की विकास खंड भुता के ग्राम ककरा खुर्द बिसारिया में 18 हेक्टेयर के तालाब को जो पक्षी विहार के रूप में विकसित किया जा रहा है, का स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय से 15 किमी0 दूर विकास खंड भुता की ग्राम पंचायत रिक्षा में 7.47 हेक्टेयर में फैली झील के विकास हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस झील को पर्यटन केंद्र के रूप में सारस पक्षी विहार के रूप में विकसित किया जायेगा।
निरीक्षण के समय डी0सी0 मनरेगा श्री गंगाराम वर्मा, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 श्री बलवंत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी भुता श्री राम शंकर मणि, भूमि संरक्षण अधिकारी श्री विनोद यादव, डब्लू0डब्लू0एफ0 श्री आलम साहब, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, लेखपाल एवं ग्राम प्रधान सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सकसेना की रिपोॅट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper