जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय में छात्रों की चयन प्रक्रिया के संबंध में बैठक संपन्न

 

बरेली, 30 अप्रैल। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल अटल आवासीय विद्यालय में छात्रों की चयन प्रक्रिया के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग एवं निर्माण एजेंसी को निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय (कक्षा-06) में चयन परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर अधिकतम 80 छात्रों को प्रवेश दिया जाना है, जिनमें 40 छात्र तथा 40 छात्रायें होंगी। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में दिनांक 31.03.2023 से तीन वर्ष पूर्व से पंजीकृत श्रमिकों के दो बच्चों की सीमा तक, जो बच्चे कोविड से अनाथ हुए हैं, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजन हेतु पात्र बच्चे जिनकी आयु (जन्मतिथि 01-05-2010 से पहले और 30-04-2013 के बाद न हो) 10 से 13 वर्ष के मध्य हो, का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत ग्राम अधकटा नजराना, तहसील नवाबगंज, जनपद बरेली में अटल आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है। विद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, प्रधानाचार्य आवास, शिक्षक आवास, कर्मचारी आवास तथा खेल के मैदान एवं भोजन हेतु मेस की व्यवस्था रहेगी। अटल आवासीय विद्यालय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, उप श्रमायुक्त, बरेली क्षेत्र डॉ0 दिव्य प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी अटल आवासीय विद्यालय, बरेली प्रवेश परीक्षा), जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड भवन लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper