जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग की जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

 

बरेली, 30अप्रैल। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग की जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विगत माहों की तुलना में माह मार्च, 2023 में 285 दुर्घटनाएं हुई हैं, ज्यादातर वाहन तेज गति से चलाने से दुर्घटनाएं हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने एन0एच0आई0 संस्था को निर्देश दिए कि अपने-अपने मार्गों पर हाई स्पीड क्वालिटी के कैमरों को शीघ्र लगाया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिए कि वाहनों की तेज गति को कम किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट में सुधार किया जाए। उन्होंने एन0एच0आई0 को निर्देश दिए कि बिलवा पुल के आगे जो तीन अवैध कट है उनको बंद किया जाए। उन्होंने सम्बंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए जिन हाईवे पर अवैध कट हैं उन्हें शीघ्र बंद किया जाए। जिलाधिकारी को आरटीओ विभाग ने अवगत कराया कि तेज गति से संचालन के कारण उनके द्वारा कुल 1903 चालान किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तेज गति से चलाने वाले वाहन चालकों का चालान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की वाहनों की गति कम करने के लिए आवश्यक उपाय भी किए जा।
पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राममोहन सिंह, मुख्य अभियंता नगर निगम श्री वी0के0 सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री नारायण सिंह, कार्यदायी संस्था सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper