जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 18 मई। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य अवशेष रह गए हैं उन्हें शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें सम्बंधित विभाग शीघ्र हैण्डओवर कर दिया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था सिडको को निर्देश दिए कि तहसील फरीदपुर में बनाए जा रहे बस अड्डा को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वर्षा होने से पूर्व सभी सड़कों के कार्य पूर्ण कराये। उन्होंने ड्रग हाउस निर्माण के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए कि जहां पर जमीन चिन्हित की गई वहॉ पर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि जितनी भी नर्सरियां हैं, उन नर्सरियों में किस-किस प्रजाति के पेड़ लगे हैं उनका आकलन कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि 37 प्रारूपों के स्थान पर 35 प्रारूपों को पूर्ण किए गए हैं, जिसमें कुल 130 इन्डीकेटर रखे गए हैं। आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में सम्बंधित विभाग द्वारा विकास कार्य कराए जाएं। उन्होंने कहा कि अभी विभागों के लक्ष्य निर्धारित नहीं हुए हैं। कार्यवयन विभाग से प्राप्त नए प्रारूपों पर समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्यों को विभाग से सम्पर्क कर प्राप्त करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, मुख्य अभियंता नगर निगम श्री वी0के0 सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डी0सी0 मनरेगा, अधिशासी अभियंता विद्युत, उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट