जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

 


बरेली, 15 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये कि जिन तहसीलों में अभी तक रिट याचिका खारिज नहीं हो पायी है उन्हें शीघ्र खारिज कराया जाये। उन्होंने कहा कि अभी तक तहसील सदर, बहेडी़ एवं नवाबगंज में गौशाला का प्रस्ताव लंबित है, उसे शीघ्र प्रस्ताव भेजा जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन तहसीलों में अभी तक पेट्रोल पंप की एन.ओ.सी. नहीं हो पायी है उसी शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर में शिकायतें अधिक पेंडिंग हैं जिस पर उन्होंने समस्त तहसीलदारों को इसमें सुधार करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री संतोष बहादुर सिंह सहित समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper