जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 21 मई। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के संबंध में समिति को अवगत कराया कि सभी विभागों को जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संबंधित विभागों द्वारा तय समय सीमा के पहले ही शत प्रतिशत निस्तारित कर दिया जाये एवं किसी भी दशा में कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। एनएच-24 के बराबर नाला है जो आधा बना है वन विभाग की आपत्ति के कारण साफ नहीं होता है। उप प्रभागीय वनाधिकारी ने अवगत कराया कि उनके द्वारा दिनांक 29-4-2023 को बरेली-रामपुर मार्ग की बांयी पटरी पर रोड नंबर 03 से सुल्तानिया मजार तक निरीक्षण किया गया। प्रस्तावित स्थल वन संरक्षित वन क्षेत्र की श्रेणी में आता है। नगर निगम द्वारा भारत सरकार से अनुमति प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन प्रस्ताव वन विभाग को प्रेषित किया जाना है। औद्योगिक परिवेश के दृष्टिगत नाले की सफाई करायी जा सकती है।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण प्रकरण के संबंध में नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि रोड नंबर 13 की पत्रावली आगामी मा0 बोर्ड की बैठक में स्वीकृति हेतु रखी जायेगी एवं रोड नंबर 10, 27 एवं 25 की पत्रावली निविदा प्रक्रिया में हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शीघ्र कार्य कराये जायें। औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा बंडिया रोड पररोड नंबर 05 पर नाले का निर्माण के संबंध में सहायक अभियन्ता, नगर निगम द्वारा बताया गया कि संयुक्त सचिव महोदय से वार्ता हो गयी है, 15 दिन में शासन से स्वीकृति प्राप्त हो जायेगी। रिछा जहानाबाद रोड निर्माण संबंधी प्रकरण में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी ने बताया कि 08 कि0मी0 कार्य हो गया है धनावंटन हेतु मांग प्रेषित कर दी गयी है। आवंटन प्राप्त होने पर करा दिया जायेगा। रिछा जहानाबाद मार्ग पर डांडी हमीर से बंजरिया मार्ग के निर्माण के संबंध में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी ने बताया कि गन्ना विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है।
औद्योगिक आस्थान, भोजीपुरा में पीडब्लूडी द्वारा कराये जा रहे कार्य के संबंध में सहायक अभियन्ता, पीडब्लूडी ने अवगत कराया कि कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा हैण्डओवर कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। अटामांडा से धौराटांडा तक की 06 कि0मी0 सड़क चौड़ीकरण संबंधी प्रकरण में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी ने अवगत कराया कि मुख्यालय स्तर पर स्वीकृति हो गयी है। शासन स्तर पर प्रकरण भेजा गया है। प्रकरण मे मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग से स्वीकृति निर्गत करने हेतु पत्र लिखे गये हैं।
इलेक्ट्रिक बस स्टेशन के पीछे नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण न किये जाने संबंधी प्रकरण में बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा विद्युत पोल हटाने हेतु नये पोल खड़े कर दिये गये हैं, पुरानी लाईने शिफ्ट करने के लिए हाईडिल से शट डाउन की मांग की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिशासी अभियन्ता, विद्युत प्राधिकरण से वार्ता कर 2-3 घण्टे शटडाउन करें एवं बरेली विकास प्राधिकरण तदनुसार कार्य करायें।
संयुक्त आयुक्त उद्योग ने समिति को बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्राप्त प्रकरणों में एमएसएमई विभाग द्वारा कुल 306 प्रकरणों के प्रस्ताव की सूची उपलब्ध करायी है, जिनमें 40 निवेशकों द्वारा समस्यायें बतायी गयी हैं। जिसमें मुख्यतः धारा-80, बिजली विभाग, बरेली विकास प्राधिकरण एवं यूपीसीडा विभाग द्वारा दी जाने वाली अनापत्ति/स्वीकृतियों के संबंध में हैं। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया। जनपद स्तर पर 20 सभी विभागों से प्राप्त आख्या में कुल 114 इकाईयॉं कार्यरत हो गयी हैं, जिनका पूंजी निवेश रू0 1878.26 करोड़ है एवं 231 इकाईयॉं पाईप लाईन में हैं जिनका कुल पूंजी निवेश रू0 28435.96 करोड़ है।
बैठक में रिछा, धौरा टाण्डा, फरीदपुर आदि के 04 उद्यमियों ने खनन विभाग से मिट्टी की परमीशन दिलाये जाने हेतु अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने खनन विभाग से इण्डस्ट्रीज के लम्बित प्रकरणों की तहसीलवार सूची उपलब्ध कराने एवं उद्यमियों के हितार्थ परमीशन हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उद्यमियों द्वारा लम्बित लैण्ड कन्वर्जन के प्रकरण के संबंध में समिति को बताया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि धारा-80 के लम्बित तहसीलवार प्रकरणों की सूची उपलब्ध करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जगप्रवेश, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, एसपी क्राइम श्री मुकेश प्रताप सिंह, सम्बन्धित विभागों के विभिन्न अधिकारी एवं आईआई के अध्यक्ष श्री तनुज भसीन, चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, लद्यु उद्योग के सम्भाग प्रभारी श्री एस0के0 सिंह, परसाखेड़ा उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विमल रेवाणी, भोजीपुरा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय शुक्ला, लद्यु उद्योग भारतीय के अध्यक्ष श्री सम्भव शील सहित उद्यमी संघों के पदाधिकारियों उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper