जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 26 मई। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल सहकारिता विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने अवगत कराया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर संगठित किया जाना है तथा इन समितियों के माध्यम से विभिन्न विभागों की परियोजना को सम्मिलित करते हुए कन्वर्जन के माध्यम से लाभार्थियों को सम्मिलित किया जाना है। उन्होंने बताया कि सहकारिता के नए शासनादेश के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पचांयत को पैक्स, मत्स्य एवं डेरी में से किसी एक समिति से आच्छादित किया जाना है। जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देश दिए कि इससे संबंधित कार्य योजना तैयार कर प्रेषित की जाए।
बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्री मित्रसेन वर्मा, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेंद्र चौधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मेघ श्याम, डीसी मनरेगा श्री गंगाराम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट