जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय स्वच्छोत्सव-2023 के अन्तर्गत नवदेवी सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न
बरेली, 23 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल स्वच्छ भारत मिशन नगरीय स्वच्छोत्सव-2023 के अन्तर्गत नवदेवी सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जिन महिलाओं का सम्मान समारोह हो रहा है उससे हमें सीख लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि आप सभी महिलाएं जो भी कार्य करें उसे पूर्ण करने का संकल्प अवश्य लें। उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान समस्त क्षेत्रों में किया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को भी नारी के सम्मान के लिए प्रेरित करें, जिससे कि वह भी प्रेरणा के स्रोत बने। अन्त में जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 27 महिलाओं को शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट