जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

 


बरेली, 23 मार्च। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक बरेली जनपद में संचारी रोग हेतु 11 अभियान तथा दस्तक हेतु 10 अभियान पूर्ण कर लिए गए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को इसमें सुधार करने तथा इसमें अहम भूमिका निर्वाहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा समस्त गांव की नालियों में साफ-सफाई करायी जाये तथा लोगों को स्वच्छ जल पीने के लिये प्रेरित किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि इसका जो भी माइक्रो प्लान बनाया जाये उसकी एक प्रति जिला पंचायती राज अधिकारी को भी दी जाये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाये। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों द्वारा संचारी रोग अभियान की एक रैली निकाली जाये तथा इसकी निरन्तर मानीटरिंग भी की जाये। उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलां में ऐसे पौधे लगाया जाए जो कि मच्छरों को पनपने से रोके। उन्होंने समस्त एम.ओ.आई.सी. को निर्देश दिये कि संचारी रोग में आशाओं की विजिट अभी कम हो रही है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो भी क्रिया की जायें उसकी एक्टिविटी वाट्सअप तथा फेसबुक पर अवश्य अपलोड की जाये। उन्होंने समस्त एम.ओ.आई.सी. को निर्देश दिये कि विशेष टीकाकरण पखवाड़ा में अभी भी 1200 बच्चे ऐसे हैं जिन्हें टीका नहीं उपलब्ध हो पाया है जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने बैठक में पशु चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित होने के कारण मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर.डी. पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरपाल सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper