जिला प्रशासन के सहयोग से पर्यटन विभाग तथा संस्कृति विभाग की ओर से ‘रामायण कांक्लेव ‘का आयोजन
बरेली, 03मार्च। जिला प्रशासन के सहयोग तथा पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से आगामी 4 मार्च को स्थानीय आईएमए हॉल में ‘जन जन के राम’ थीम पर भव्य ‘रामायण कांक्लेव‘ का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रवचन, व्याख्यान, गायन, नृत्य, नाट्यप्रस्तुति, लोक गायन, विचार गोष्ठी आदि के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े विविध प्रसंगों को जनमानस के समक्ष रखा जाएगा।
पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश संयोजक की भूमिका में रहेंगे। कार्यक्रम मा० सांसद श्री संतोष गंगवार जी की अध्यक्षता में किया जायेगा।
कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जूनियर व सीनियर वर्ग में चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके संयोजक मा० डा० राजेंद्र सिंह पुंडीर रहेंगे। विजेता प्रतिभागियों को नक़द पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
इसी श्रृंखला में दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद व प्रदेश के विभिन्न कलाकारों द्वारा भावभीनी प्रस्तुतियों से वातावरण को राममय बनाया जाएगा । कार्यक्रम में ‘ राम कथा में भ्रातृ प्रेम ‘ विषयक विचार गोष्ठी पर डा० पूर्णिमा अनिल, डा० सुनील मानव व डा० कविता अरोरा द्वारा अपने विचार व्यक्त किए जाएँगे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्री अभिषेक पंडित आज़मगढ़ द्वारा प्रस्तुत नाट्य प्रस्तुति रहेगी ।
कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री बृजपाल सिंह तथा जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह प्रमुख भूमिका का नि र्वाह करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद/ साहित्यकार डा० अवनीश यादव द्वारा किया जाएगा। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट