जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुरू किया राष्ट्रीय विधिक महाअभियान

बरेली: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 2 सप्ताह का महा अभियान प्रारम्भ किया गया है। जिसके अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 1 नवम्बर से 2 सप्ताह का महाअभियान निःशुल्क विधिक सेवा साक्षरता शिविर/कैम्प का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में किया गया है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के दिशा निर्देशन में किया गया।

विधिक जागरूकता कार्यक्रम में सचिव श्री सौरभ कुमार वर्मा ने मुख्यालय पर आये वादकारियों को जागरूक कर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी और विधिक योजनाओं बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता मीडिएटर श्री राजेश शर्मा ने नारी सशक्तिकरण के बारे में उपस्थित महिलाओं को बताया कि एक नारी को शिक्षित करने का अर्थ एक परिवार को शिक्षित करना है। वर्तमान युग को वैचारिकता का युग कहा जा सकता है। लैंगिक असमानता भारत में मुख्य सामाजिक मुद्दा है, जिसमें महिलाएं पुरूषवादी प्रभुत्व देश में पिछड़ती जा रही है। पुरूष और महिला को बराबरी पर लाने के लिए महिला सशक्तिकरण में तेजी लाने की जरूरत है सभी क्षेत्रों में महिलाओं का उत्थान राष्ट्र की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। महिला और पुरुष की के बीच की असमानता कई समस्याओं को जन्म देती है जो राष्ट्र के विकास में बड़ी बाधा के रूप में सामने आ सकती है। ये महिलाओं का जन्मसिद्ध अधिकार है कि उन्हें समाज में पुरुषों के बराबर सम्मान मिले। अगर स्त्री या माता अथवा गृहिणी के संस्कार शिक्षा दीक्षा आदि उत्तम नहीं होगी तो वह समाज और राष्ट्र को श्रेष्ठ सदस्य कैसे दे सकती है।

कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव श्री सौरभ कुमार वर्मा ने विधिक सेवा संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवा सहायता के बारे बताया तथा विधिक सेवाओं हेतु उपलब्ध डिजीटल माध्यम जैसे विधि चैटबोट, व्हाट्सएप्प चैटबोट, लीगल एड केस मैनेजमेंट सिस्टम लीगल सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम, ऑनलाइन मीडिएशन पोर्टल व विभिन्न विधियों के अन्तर्गत उपलब्ध कानूनी अनुतोष के बारे में बताया । कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी श्री बालक राम, श्री एहसान खान, श्री शुभेंद्र पाराशरी, श्री नौशाद अली पैरा लीगल वालंटियर श्री रजत कुमार, श्री शुभम राय, श्री ज्वाला देव अग्रवाल, श्री राजेश राय, श्री वंदना, श्री साधना, श्री अमित, श्री सपना, श्री सुधीर उपाध्याय, श्री शाश्वत मिश्रा, श्री सुशील कुमार के साथ मुख्यालय पर आए वादकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली विधिक जागरूकता की जानकारी एकत्र की।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सचिव सौरव कुमार वर्मा ने बताया कि विधिक जागरूकता महा अभियान के तहत पैरा लीगल वालंटियर द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को विधिक जागरूकता और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper