जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधि छात्रों का शुरू हुआ इंटर्नशिप कार्यक्रम

बरेली, 02 जून। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में छात्रों का इंटर्नशिप कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा शुरू किया गया है।
अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि विधि छात्रों के लिए संसद द्वारा 10 दिन का समर इंटर्नशिप प्रोग्राम किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत कल जनपद न्यायालय सभागार में की गई।
अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि विधि छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए दो रिसोर्स पर्सन नियुक्त किए गए हैं, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वालेश मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती हरिंदर जीत कौर चड्डा द्वारा सभी छात्रों को कानून के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी गई l
विधि छात्रों का समर इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के विधि छात्रों को साक्षात्कार के बाद चयनित कर शामिल किया गया है।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper