जीजा संग था दुल्हन का अफेयर, शादी वाले दूल्हे ने सबको दिखा दिया दोनों का गंदा वीडियो, उसके बाद…

नई दिल्ली. जरा सोचिए कि अगर आप किसी शादी को अटेंड करने जाएं, चारों तरफ खूब म्यूजिक बज रहा हो, मेहमान तैयार हों, दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हों, दोनों की जोड़ी भी काफी शानदार लग रही हो, शादी की रस्में शुरू ही होने वाली हों कि तभी वहां स्क्रीन पर दुल्हन का आपत्तिजनक वीडियो चला दिया जाए, ऐसे में आपका तो आपका, वहां मौजूद बाकी लोगों का रिएक्शन क्या होगा, इसके बारे में आपने शायद ही सोचा होगा. दूल्हे के अनोखे बदले का मामला चीन का बताया जा रहा है.

माना जा रहा है कि यहां पर एक कपल की इंगेजमेंट करीब 6 महीने पहले हुई थी लेकिन इसके बाद ही होने वाली दुल्हन अपने जीजा में ज्यादा इंटरेस्ट लेने लगी. वह उससे प्यार करने लगी थी. इस बात का शक दूल्हे को हो चुका था. एक दिन उसने रंगे हाथों अपनी होने वाली दुल्हन और उसके जीजा को रोमांस करते हुए देख लिया था. खास बात तो यह है कि कोई रिएक्शन देने के बजाय उस दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन और उसके जीजा का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. दूल्हे ने भी अपने गुस्से को कंट्रोल में करते हुए कुछ बड़ा धमाका करने का सोचा.

6 महीने बाद जब शादी का दिन आया तो हर कोई खुश था. सबके चेहरे खुशी से चमक रहे थे. माहौल काफी सजा धजा था. दूल्हा दुल्हन की जोड़ी स्टेज पर खड़ी हुई थी. किसी भी मेहमान या फिर खुद दुल्हन को इस बात का अंदाजा नहीं था कि अगले पल क्या होने वाला है लेकिन तभी स्टेज के ठीक पीछे लगी खूब बड़ी सी स्क्रीन पर अचानक से दुल्हन और उसके जीजा का रोमांस भरा वीडियो चलने लगा. यह देखते ही दुल्हन बौखला गई और उसने अपने हाथों का बुके दूल्हे के ऊपर फेंक दिया. इसके बाद शादी में हो हल्ला मच गया. दुल्हन का यह रवैया देखकर हर कोई हैरान रह गया.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दूल्हे के दुल्हन से अनोखे बदले का यह मामला साल 2019 का है. उस समय टिक-टॉक पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. वहीं, जब दुल्हन का वीडियो वायरल हुआ तो उसने मीडिया से बातचीत करके बताया था कि सगाई के बाद उसका होने वाला पति घरेलू हिंसा करने लगा था. उससे परेशान होकर उसको अपने जीजा में ही इंटरेस्ट आने लगा था. वही वीडियो के बारे होने के बाद कई लोग दूल्हे का पक्ष भी लेते नजर आए.

वहीं वीडियो के बारे होने के बाद लोगों को यह बात समझ नहीं आई कि जब दूल्हे को शादी कैंसिल ही करनी थी तो उसने अपनी शादी में इतना पैसा खर्च क्यों किया? वह पहले भी शादी कैंसिल कर सकता था. इस पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा था कि दूल्हा काफी गुस्से में था. वह दुल्हन से भयंकर बदला लेना चाहता होगा. इसीलिए उसने दुल्हन की काली करतूतों को सबके लाने के लिए शादी वाले दिन को चुना. वहीं कई लोगों का तो यह भी कहना था कि अगर वह भी दूल्हे की जगह होते तो यही रास्ता अपनाते, इसी अंदाज में लड़की से बदला लेते. शादी-ब्याह के सीजन में यह खबर एक बार फि वायरल हो रही है. यह वीडियो आप https://youtu.be/a4iDd-SvOSY लिंक पर जाकर देख सकते हैं.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper