जीत के साथ एसआरएमएस एकेडमी ने किया टूर्नामेंट का आगाज। उद्घाटन मैच में 22 याडर्स क्रिकेट एकेडमी को दस विकेट से पराजित किया

बरेली , 31 मार्च । एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी की जीत से श्रीराममूर्ति मैमोरियल टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। टूर्नामेंट के पहले मैच में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने 22 याडर्स क्रिकेट एकेडमी को दस विकेट से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में आईके कलेक्शन बरेली ने आर्मी मस्टेलियंस को 50 रन से हराया।
एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज स्थित श्रीराममूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में कल श्रीराममूर्ति मैमोरियल टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सुबह नौ बजे एसआरएमएस एकेडमी और 22 याडर्स क्रिकेट एकेडमी के मैच से हुआ। एसआरएमएस एकेडमी ने टास जीत कर 22 याडर्स क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मैच के दूसरे और अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शुभम मिश्रा ने 22 याडर्स क्रिकेट के अश्वनी को अनंत भटनागर के हाथ कैच करवा कर कप्तान अनंत भटनागर के पहले फील्डिंग के फैसले को सही साबित किया। 22 याडर्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से मुहम्मद शादाब (14 रन) और रिजवान (19 रन) ही दहाई की संख्या तक पहुंचे। 22 याडर्स को दस रन एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से अतिरिक्त रनों के रूप में मिले। जिससे 22 याडर्स की टीम ने बीस ओवर खेल कर नौ विकेट पर 75 रन बनाए। एसआरएमएस की ओर से शुभम मिश्रा तीन विकेट हासिल किए। अर्पित यादव और हर्ष राणा ने 2-2 विकेट मिले। जबकि आनंद यादव और अनंत भटनागर ने 1-1 विकेट हासिल किया। जीत के लिए 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के ओपनर मुहम्मद यूसुफ (36 रन) और हर्ष राणा (31 रन) ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने आक्रामक खेलते हुए 7.3 ओवर में मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। 22 याडर्स क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। 20 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाने और दो विकेट हासिल करने वाले हर्ष राणा को मैन आफ द मैच चुना गया।

टूर्नामेंट का दूसरा मैच आईके कलेक्शन बरेली और आर्मी मस्टेलियंस के बीच हुआ। टास जीत कर आईके कलेक्शन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि आर्मी मस्टेलियंस के गेंदबाज प्रिंस ने अपने पहले ओवर और टीम के दूसरे ओवर में आईके कलेक्शन के ओपनर मयंक मिश्रा को छह रन पर आउट कर झटका दिया। लेकिन इसके बाद भी आईके कलेक्शन के खिलाड़ियों ने छह विकेट खोकर अपनी टीम को 159 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। इसमें ओपनर पारस राज ने दो छक्कों और सात चौकों की मदद से 45 गेदों पर 69 रन बनाए। प्रकाश श्रोति (29 रन) और शिव राठी (33 रन) ने भी टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया। आर्मी मस्टेलियंस के कप्तान व गेंदबाज धर्मेंद्र यादव, प्रिंस, शुभ अग्रवाल और शिवांश शर्मा को 1-1 विकेट मिला। आईके कलेक्शन के दो खिलाड़ी रन आउट हुए। जीत के लिए 160 रन का पीछा करने उतरी आर्मी मस्टेलियंस की टीम आईके कलेक्शन की सधी और नपी तुली गेंदबाजी के सामने बिखर गई। उसके सभी खिलाड़ी 109 रन पर 17.5 ओवर में पवेलियन लौट गए। इस तरह आईके कलेक्शन बरेली ने आर्मी मस्टेलियंस को 50 रन से हरा दिया। आईके कलेक्शन के मयंक मिश्रा और दीपक आर्या ने 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि अर्जुन सोलंकी और अभिषेक द्विवेदी ने 2-2 विकेट का बंटवारा किया। 45 रन पर 69 रन बनाने वाले आईके कलेक्शन के पारस राज को मैन आफ द मैच चुना गया। मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक आदित्य मूर्ति, अध्यक्ष सरफराज वली खां, सचिव सीताराम सक्सेना सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper