जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन में मतदान स्थलों पर मूल भूत सुविधायें एवं पहुंच मार्ग,वोटर पर्ची वितरण संवदेनशीलता की जांच कर रिपोर्ट सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को करायें उपलब्ध
सोनभद्र,जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0/न0नि0) श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 सम्पन्न कराये जा रहे है। मतदान स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं एवं पहुंच मार्ग की जाॅच हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा 19 मई को प्रथम भ्रमण किया गया था। मतदान स्थलों के पहुंच मार्ग तथा मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा जो कमियां इंगित की गयी थी, उनको सम्बन्धित विभागों द्वारा ठीक कराया जा रहा है। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा द्वितीय भ्रमण 06 मई को किया जायेगा। भ्रमण के उपरान्त सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा अपने-अपने तहसील में 06 मई को ही समय शायं 3.00 बजे से 4.00 बजे के बीच समीक्षा बैठक की जायेगी। उक्त समीक्षा बैठक की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में 07 मई को प्रेषित की जायेगी। सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट 06 मई को प्रातः 9.00 बजे प्रभारी अधिकारी यातायात/सहायक प्रभारी अधिकारी यातायात से वाहन तथा ईधन प्राप्त करके भ्रमण हेतु प्रस्थान करेगें। भ्रमण के दौरान मतदान स्थलों के पहुंच मार्ग, मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं, वोटर पर्ची के वितरण, संवेदनशीलता तथा बलनरेबिल्टी की भी जाॅच करके रिपोर्ट सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करायेगें।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र