झांसी से बड़ी खबर! बेतवा नदी के टापू पर 7 दिन से फंसे 4 युवक, आर्मी और SDRF की टीम मौके पर..

उत्तर प्रदेश, झांसी, बाढ़, टापू

झांसी: यूपी के झांसी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के खड़ेसर गांव से सटी बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से 9 दिन से 2 टापू पर 4 युवक फंसे हुए है। नदी में पानी का बेग भीषण होने के कारण टापू तक पहुंचना मुश्किल है। मौजूदा स्थिति यह बता रही है कि 7 दिनों से किसानों के पास किसी भी तरह की कोई मदद नहीं पहुंची है। किसान भूखे-प्यासे वहां पड़े हुए हैं। दिन और रात जान की बाजी लगाकर बिता रहे हैं।

लोकल संसाधन काम नहीं आए तो चित्रकूट से SDRF की टीम को देर रात बुलाया गया। जिसे बिना किसी सफलता के वापस जाना पड़ा। आज सुबह यानी गुरुवार को आर्मी और SDRF मौके पर पहुंच गई है। युवकों को निकालने का प्रयास कर रही है। बहाव तेज और नदी में बड़ी-बड़ी पत्थर की चट्टानें हैं, ऐसी स्थिति में किसानों तक रबड़ बोट, स्टीमर से जाना नामुमकिन है। हालांकि हेलीकॉप्टर के अलावा दूसरा कोई विकल्प मौजूद भी नहीं दिख रहा है।

दरअसल, मामला बरुआसागर थाना क्षेत्र के खड़ेसर गांव का है, जहां बेतवा नदी के बीच दो टापुओं पर 4 किसान पिछले 7 दिन से भूखे-प्यासे फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जब खेत की रखवाली करने चारों किसान टापू पर गए थे, उस समय नदी का पानी ज्यादा नहीं था। मगर पिछले तीन-चार दिनों से नदी में लाखों क्यूसेक पानी बांधों से छोड़े जाने के बाद बेतवा नदी अचानक उफान पर आ गई। ऐसे में चारों किसान पिछले 7 दिन से बेतवा नदी की प्रलयंकारी धारा से घिरे हुए मदद की गुहार लगा रहे हैं।

उप जिलाधिकारी टहरौली इंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि नदी के तेज बहाव में टापू पर लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और सेना दोनों को सूचित कर दिया गया था और टीमें रात ही यहां पहुंच भी गयीं थीं लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में यह काम नहीं किया जा सका। सुबह होते ही टीमें मौके पर पहुंच गयी हैं। नदी में बहाव काफी तेज है और बचावकर्मी मौका मुआयना कर रहे हैं। पड़ताल की जा रही है कि किस तरह से नदी के तेज धारा प्रवाह के बीच लोगों को सुरक्षित किनारे पर लाया जाए। सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजामों के साथ टीमों की सलाह पर जल्द ही बचाव कार्य शुरू किया जायेगा।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश और साथ ही बुंदेलखंड में भी बरसात से नदी का जलस्तर ऊंचा है साथ ही बेतवा पर बने बांधों से भी पानी नदी में छोड़ा जा रहा है जिससे नदी उफान पर आ गयी है। प्रशासन द्वारा बार बार नदी के आस पास नहीं जाने की चेतावनी दिये जाने के बावजूद अपने खेत को देखने अकसर लोग नदी के आस पास चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ इन लोगों ने किया , इसी बीच नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया और उफनती नदी के बीच टापू पर फंस गये।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper