टाइपा की 6वीं फ़ोटो प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन, एक छत के नीचे सजा ‘क्रिएटीविटी’ का समां
लखनऊ: गुरुवार को राजधानी के अलीगंज स्थित कला स्त्रोत आर्ट गैलरी में ‘द यूथ फ़ोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ (TYPA) ने अपनी छठवीं राष्ट्रीय फ़ोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन दृष्टि सामाजिक संस्थान के मानसिक व शारिरिक रूप से विक्षिप्त बच्चों से करवाया। इस मौके पर टाइपा के अध्यक्ष साहिल सिद्दीकी ने कहा कि इस फ़ोटो प्रदर्शनी का उद्देश्य सभी के उत्कृष्ट कार्यों को दर्शाना व जनता तक पहुंचाना है। जो हम बीते छः वर्षों से लगातार कर रहे हैं।
प्रदर्शनी में रचनात्मक पहलू सीखने योग्य
फ़ोटो प्रदर्शनी में करीब 80-90 फोटोजर्नलिस्ट व फोटोग्राफर की तस्वीरों को जगह मिली है। जिसे टाइपा के एक पैनल द्वारा चुना गया है। बता दें कि इस फ़ोटो प्रदर्शनी में कोई भी व्यक्ति अपने द्वारा क्लिक की गई फ़ोटो को भेजने के लिए स्वतंत्र था। हर एक व्यक्ति से चार फोटोज मांगी गई थी, जिसमें से उसकी रचनात्मकता के आधार पर उसे जगह दी गई है। प्रदर्शनी में पहुंचे एक युवा फोटोजर्नलिस्ट विनय के मुताबिक, एक फोटोजर्नलिस्ट होने के नाते मैं यहां से बहुत सारा ज्ञान और विचार लेकर जा सकूंगा। यहां पर एक छत के नीचे अप्रितम, मनमोहक व रचनात्मकता से लबरेज़ फोटोज का भरमार है।इस प्रदर्शनी ने वाकई में मुझे मंत्रमुग्ध किया।
इस मौके पर टाइपा के अध्यक्ष साहिल सिद्दीकी, उपाध्यक्ष वी. सुनील, आशुतोष त्रिपाठी, सत्येंद्र मेहरोत्रा, महामंत्री शरद शुक्ला, संयुक्त सचिव सुनील रैदास, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, लेखा मंत्री आशु सिंह, दानिश अतीक समेत अनिल जायसवाल, नईम अंसारी, सुमित कुमार, ईशु गुज्जर, उत्कर्ष कुमार, अभिनव शर्मा, शाश्वत मिश्रा सहित तमाम छायाकार व पत्रकार उपस्थित रहे।