डाॅक्टर्स डे पर सभी डाॅक्टर्स का चिकित्सा के प्रति समर्पण व निषठा पर आभार जताया

लखनऊ: प्रतिवर्ष 2 जुलाई को एस0 के0 डी0 एकेडमी की सभी शाखाओं मे डाॅक्टर्स डे सभी डाॅक्टर्स को उनकी चिकित्सा के प्रति निष्ठाा व समर्पण के सम्मान में मनाया जाता है।

इस अवसर पर सभी डाॅक्टर्स के अभूतपूर्ण योगदान पर संस्था के निदेशक मनीष सिंह ने बधाई देते हुये संदेश दिया कि हम एसकेडी ग्रुप के समस्त स्टाफ परिवार की तरफ से चिकित्सकों के पूरे समुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं व उनके समाज में स्वास्थ्य व जीवन की सुरक्षा में सहयोग की प्रशंसा करते हैं जो कि अतुलनीय है इसी लिये हम ईश्वर के बाद डाॅक्टर्स को भी स्थान देते हैं क्योंकि ईश्वर जीवन देते हैं परन्तु डाॅक्टर्स उसको स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने में सहयोग करते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper