डीजी,डीजीएमएस श्री प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई एनसीएल की 45वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति बैठक
सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में शनिवार को 45वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद श्री प्रभात कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री प्रभात कुमार ने सुरक्षा के प्रति एनसीएल की सजगता को सराहा एवं खान सुरक्षा से संबन्धित बहुमूल्य सुझाव दिये।
इस अवसर पर बैठक में सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह व उपमहानिदेशक खान सुरक्षा, गाजियाबाद श्री एस डी चिददरवार के अतिरिक्त एनसीएल के निदेशक (तकनीकी / संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक, डीएमएस वाराणसी, श्री एस एस प्रसाद, डीएमएस (इलेक्ट्रिकल), गाजियाबाद श्री प्रकाश वर्मा, डीएमएस (मैकेनिकल), गाजियाबाद श्री संदीप श्रीवास्तव, डीजीएमएस कार्यालयों से अन्य प्रतिनिधिगण, जेसीसी सदस्य,, सुरक्षा समिति के सदस्य, सभी क्षेत्रो के महाप्रबन्धक, विभागाध्यक्ष एवं एनसीएल में कार्यरत संविदा कर्मियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने सुरक्षा को एक सतत प्रक्रिया बताया और कहा कि एनसीएल प्रबंधन सुरक्षा मापदंडों को उच्चतम बनाने हेतु प्रतिबद्ध है । साथ ही कहा कि इस बैठक से प्राप्त सुझावों के अनुपालन के लिए हम कटिबद्ध है ।
45वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में एनसीएल के कार्यकारी निदेशकगण, डीजीएमएसए एवं श्रमिकसंघ प्रतिनिधियों ने भी सुरक्षा में निरंतर सुधार के संबंध में अपने विचार रखे । इस अवसर पर एक सुरक्षा प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया जिसमें एनसीएल द्वारा अपनी खदानों में संचालन के दौरान सुरक्षा के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों का विस्तृत ब्योरा रखा गया। बैठक में नई सुरक्षा पहलों व कार्यप्रणालियों को अपनाने पर ज़ोर दिया गया। एनसीएल कर्मियों के मध्य चल रहे ‘रोको-टोको’ जैसे जागरूकता कार्यक्रम को सराहा गया। सुरक्षा वार्ता के राष्ट्र की बढ़ती हुई ऊर्जा मांग को पूरा करने के दृष्टिगत सुरक्षित खनन के लिए आए सभी सुझावों को अमल में लाने एवं शून्य क्षति दक्षता हासिल करने हेतु भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई । खानों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए खान सुरक्षा, डिजिटाइजेसन, नवाचार और प्रभावी प्रशिक्षण तंत्र के प्रति व्यवस्थित दृष्टिकोण पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में शून्य क्षति दक्षता हासिल करने हेतु सुरक्षा शपथ भी ग्रहण की गई। बैठक के पूर्व राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा सुनिश्चित करने के दौरान शहीद हुए श्रमिक साथियों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
रविवार को एनसीएल के निगाही क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें बीते दिसंबर माह के दौरान सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं निरीक्षण के लिए सिंगरौली परिक्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ खदानों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद श्री प्रभात कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र