तमिलनाडु में कोरोना के 5890 नए मामले, 120 लोगों की मौत, 2.83 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ
चेन्नई: तमिलनाडु में सोमवार (17 अगस्त) को कोविड-19 के 5,890 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,43,945 हो गई है। इसके अलावा इस महामारी से 120 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,886 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि सोमवार को 5,667 रोगियों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिससे राज्य में महामारी को शिकस्त देने वालों की संख्या 2,83,937 हो गई है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 82.55 फीसदी पहुंच गई जो रविवार को 82.31 प्रतिशत थी। इसने कहा कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 54,122 मरीज उपचाराधीन हैं।
तमिलनाडु की राजधानी में कोविड-19 के अब तक 1,17,839 मामले सामने आए हैं। महामारी से राज्य में जिन 5,886 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 2,478 लोग चेन्नई से थे। गौरतलब है कि संक्रमण और मौत के मामलों में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।



