तहसील घोरावल के कोलदीहा में प्रशासन ने लगाई खाट चौपाल

सोनभद्र,विकास खण्ड घोरावल के कोलदीहा में राजस्व वादों का निस्तारण व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही किसान सम्मान निधि और शासन द्वारा चलाइ जा रही योजनाओ की समीक्षा की गयी। वहां बताया गया की जिन किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है उन सभी गाँव के प्रधान को सूची बनाकर आ रही बाधा को चिन्हित क़रते हुए दिनांक 1से 20मई तक चल रहे विशेष अभियान के बारे में बताया गया।सूची बनाकर आवेदन करते हुए 22 मई को विभागीय कर्मचारी गाँव गाँव जाएंगे और निस्तारण कराएंगे।इस गाँव के किसान शिव लाल पुत्र साढ़ी की समस्या को सूना गया जिनका खतौनी में नाम गलत होने के कारण लाभ न मिल पाने की बात बतायी गयी। इसको दुरुस्त करने के लिए प्रक्रिया बाटाई गयी और सम्बंधित लेखपाल को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि अमरनाथ चौरसिया, मंगरू और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पेयजल की टैंकर से उपलब्धता की समीक्षा गाँव की जनता से पूछताछ कर की गयी और पेयजल का सामान रूप से वितरण सुनिश्चित करने के लिए ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देशित किया गया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper