‘तुझको बदसूरत बना दूंगा’: सनकी आशिक बोला- मुझसे शादी करो नहीं तो…
कानपुर. कहते हैं कि प्यार में बहुत शक्ति होती है, लेकिन एकतरफा प्यार बेहद ही खतरनाक होता है। एकतरफा प्यार में पड़ा प्रेमी कुछ भी कदम उठा सकता है और किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे सकता है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
यहां एकतरफा प्यार में पागल युवक ने सरे राह टाटमिल में युवती को रोककर गाड़ी में बैठने को कहा। इसके साथ ही शादी का प्रस्ताव रखा। कहा कि मुझसे शादी कर लो, नहीं तो कहीं का नहीं छोडूंगा। चेहरे पर तेजाब डालकर बदसूरत बना दूंगा।
साथ ही धमकी दी कि दूसरे से शादी करोगी, तो गोली मार दूंगा। घटना के बाद युवती मानसिक रूप से परेशान व डरी सहमी है। मामले में पीड़िता की तहरीर पर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।आरोपी की तलाश जारी है।
निहुरा गांव निवासी पीड़ित युवती ने दी तहरीर में बताया कि वह 18 मई (गुरूवार) को सुबह करीब 11 बजे अपने ऑफिस टाटमिल जा रही थी। इस दौरान टाटमिल चौराहे पर चकेरी के श्यामनगर निवासी नितिन राय ने उसे रोककर गाली देते हुए अपनी गाड़ी में बैठने को कहा।
फिर कहा कि तुम मुझसे शादी करलो नहीं तो तुमको कहीं का नहीं छोडूंगा, तुम्हारे ऊपर तेजाब फेंककर तुमको बदसूरत बना दूंगा । और, दूसरे से शादी करोगी तो उसको गोली मार दूंगा । फिर जबरदस्ती हाथ पकड़ कर अपनी गाड़ी पर बैठाने लगा। इसका पीड़िता ने विरोध किया।
तो उसने पीड़िता का दुपट्टा खींच लिया। इस पर पीड़िता चिल्लाने लगी, तो आरोपी नितिन गाड़ी लेकर भाग निकला। जाते हुए कहा कि तुम चाहे जितना बचो मैं तुमको जबरदस्ती उठा ले जाऊंगा। मामले में रेल बाजार पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि आरोपी नितिन पहले भी हरकतें कर चुका है। पुलिस से शिकायत पर चौकी श्यामनगर में कुछ लोगों ने समझौता करा दिया था। जिसमें नीतिन ने लिखित में दोबारा कोई हरकत नहीं करने की बात कही थी।