दर्दनाक हादसा:अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरी बाइक,तीन लोगों की मौके पर ही मौत

सोनभद्र, थाना बभनी के कोंंगा गांव में बीती देर रात बारात जाते समय अनियंत्रित होकर एक बाइक पुलिया के नीचे गिर गई, जिस पर सवार एक किशोर,दो युवा समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के सनावल थाना के भुइन डीह त्रिशूली से एक बारात सोनभद्र के बभनी थाना के चौना जा रही जिसमें रात्रि करीब 11बजे एक बाइक पर 4 लोग सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे थे। कोर्गा के आमा मोड़ से आगे बढ़े ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई, जिससे जवाहिर पुत्र तुलसी 21 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र रामू 13 वर्ष निवासीगण गोहडा थाना दुद्धी व धनराज पुत्र बाल शाय 22 वर्ष निवासी पंडरी छत्तीसगढ़ के है जबकि सूरज पुत्र फुल शाय उम्र 21 वर्ष को गंभीर चोट आई। तड़के सुबह जब लोग शौच के लिए जा रहे थे तो एक आदमी को पुलिया के नीचे कराहते देख कर उसके परिजन को सूचना दी । बेहतर इलाज हेतु परिजन जीवित व्यक्ति सूरज को हॉस्पिटल ले गए । सुबह लोगों की सूचना पाकर बभनी थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और पोस्टमार्टम हेतु अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।पता चला कि दुर्घटना का कारण ओवर स्पीड में वाहन का अनियंत्रित होना था ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper