दिल्ली में अब बवाना में थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां मौके पर; आसमान में फैला काले धुएं का गुबार

नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला और मुंडका के बाद आज दोपहर में अचानक बवाना के एक थिनर फैक्ट्री में आग लग गई है। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 17 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत जारी है।

घटनास्थल पर काफी भीड़ लगी हुई है, पुलिस की टीमें मौजूद हैं और भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हैं। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने की घटना की तस्वीर सामने आई है, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण है। आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

फायर ब्रिगेड के ऑफिसरों की टीम लगातार घटना पर नजर बनाए हुए है। फैक्ट्री से लगातार आग की लपटें उठ रही हैं और आसमान में काले धुएं का गुबार दिख रहा है। बता दें कि दिल्ली में इन दिनों आगजनी के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के मुंडका इलाके की एक चार मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई थी जिसमें जलकर 27 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद आज बवाना की एक फैक्ट्री में भी आग लग गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper