दिल्ली में फिर सख्ती शुरू, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहना तो लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण एक बार फिर पाबंदियों का दौर लौट आया है। पाबंदियों के मद्देनजर मास्क पहनना अऩिवार्य कर दिया गया है। हालांकि DDMA की बैठक में फैसला हुआ है कि कोरोना के चलते अब स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। हालांकि, स्कूलों के लिए अलग से एसओपी जारी की जाएगी। इसमें कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया जाएगा, साथ ही सार्वजनिक जमावड़ों पर नजर रखी जाएगी।

बैठक में केंद्र सरकार ने कई नए फैसले लिए। सरकार ने दिल्ली में मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 रुपए का चालान काटा जाएगा। साथ ही समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी समीक्षा बैठक में चर्चा की गई। इसी प्रकार बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी नियम बनाने को लेकर चर्चा की गई। इससे पहले केजरीवाल सरकार यह इशारा कर चुकी थी कि सरकार जल्द ही कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि को देखते हुए स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ स्कूली बच्चों के कोविड से संक्रमित होने की की खबरें आई हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि क्या स्कूलों को बंद करने का भी फैसला लिया जाएगा? मगर अब डीडीएमए ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में फिलहाल स्कूल बंद नहीं होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper