दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की अंतिम सूची जारी, देखें किस उम्मीदवार को कहां से मिला टिकट
कांग्रेस ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी। वरिष्ठ नेता परवेज हाशमी को ओखला से टिकट दिया गया है। कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने यह सूची जारी करते हुए बताया कि सूची में पांच उम्मीदवार शामिल है। पार्टी ने जय प्रकाश पंवार को मादीपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है। मुकेश शर्मा को विकासपुरी, प्रवीण राणा को बिजवासन तथा मोहिंदर चौधरी को महरौली से टिकट दिया गया है।
पार्टी ने कल देर रात दूसरी सूची जारी की थी जिसमे रमेश सब्बरवाल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली से, करावलनगर से अरबिंद सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा, तिलकनगर से रमिंदर सिंह बमराह, राजेंद्रनगर से राकी तुसीद, बदरपुर से प्रमोद यादव और कोंडली से अमरीष गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने चार सीटें राजद को दी हैं।
इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसी सूची में नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया था। कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है।
बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।