दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में मा0 सांसद सन्तोष गंगवार ने दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र एवं एम0आर0 किट का वितरण किया
बरेली, 02 मार्च। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कल राजकीय संकेत (मूकबधिर) विद्यालय निकट नावेल्टी चौराहा में निःशुल्क बैटरी चालित ट्राईसाइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार ने शिविर में 80 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, 10 दिव्यांगजनों को श्रवणयंत्र एवं 10 दिव्यांगजनों को एम0आर0 किट का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, उपायुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी योगेश पाण्डेय, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उपनिदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बरेली मण्डल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, लेखाधिकारी, जिला विकास कार्याल, डिप्टी सी0एम0ओ0 एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कार्मिक उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट