दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु आवेदन
बरेली, 18 मई। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री योगेश पाण्डेय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण
विभाग लखनऊ के द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के आवेदन /पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया गया है। लखनऊ ट्रिब्यून से वार्ता में उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांग जिन्हें गत तीन वर्षों में सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं तथा जिन्हें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण की आवश्यकता है। जैसे ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवणयंत्र, एम0आर0 किट, लेप्रोसी किट, ब्रेल किट, स्मार्ट केन एवं बनावटी हाथ पैर की आवश्यकता है, निर्धारित पोर्टल पर जन सुविधा केन्द्र, कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लाभार्थी के सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक दिव्यांगता का दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र 56460 एवं ग्रामीण क्षेत्र 46080), जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/राशन कार्ड नम्बर, एक रंगीन फोटो एवं उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आवेदन ऑनलाइन कर हार्ड कॉपी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कमरा नंबर 4 बरेली में जमा कर सकते हैं।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट