दीपावाली के दीपों से जगमग होंगे रामगंगा नदी के तट ।मंदिर की चौखट से लेकर मलिन बस्तियों तक जगमग होगी दिवाली

बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गरीबों के घरों में भी दीपों का उजियारा होगा। कोई चौखट सूनी नहीं होगी। सौहार्द और समृद्धि की परंपराओं को सहेजते हुए सभी जगहों पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर की चौखट से लेकर गरीबों के घर और मलिन बस्तियों में दिवाली का उजियारा होगा। एडीएम सिटी आरडी पांडेय की शानदार पहल से बरेली में दीपावली अनोखे ढंग से मनाई जा रही है। एडीएम सिटी ने सभी तहसीलों में एक गरीब परिवार के घर जाकर दिवाली मनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब परिवारों को राशन मिठाई से लेकर हर जरूरत की चीज मुहैया कराई जाये। उनके घर में एक माह का राशन सामग्री, तेल, रिफाइंड, अन्य चीजें उपलब्ध करा दी जाएं। घर के छोटे बच्चों को कपड़ों की व्यवस्था कराई जाये। मलिन बस्तियों से लेकर गरीब परिवारों के बीच जाकर सरकारी कर्मचारी खुशियां मनाएं। इसके अलावा राम गंगा में चौबारी का तट दीपावली के दीपों से जगमग होगा। हजारों दीपों की श्रंखला से रामगंगा का चौबारी तट रोशन होगा। इसकी पूरी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। रामगंगा के चौबारी तट पर मेला लगा हुआ है। वहीं दीपोत्सव भी मनाया जाएगा।

बरेली में दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दीपावली पर उपहार के साथ पटाखों का भी एक अपना अलग क्रेज़ रहता है ।खास तरह के चांदी के पटाखे बाजार में धूम मचा रहे हैं ।पटाखे दीपावली पर गिफ्ट देने के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं । रस्सी बम, फुलझड़ी, रॉकेट, सिटी बम, अनार, चरखी और चटाई रोल समेत कई तरीके के चांदी के पटाखे मौजूद हैं। जिनका वजन 104 ग्राम रखा गया है। जबकि कीमत 11 हजार रुपये है। इसके साथ ही एक चांदी का सिक्का भी इसमें दिया जा रहा है ।

लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए बाजार में मिट्टी के दिए और मिट्टी के अनार की धूम मची हुई है लोग इन्हे खासा पसंद कर रहे हैं। इस बार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दीये जगमगा रहे हैं। जिनमें पानी डालते ही उसमें लगी एलईडी लाइट जलने लगती है। खूबसूरत रोशनी लोगों का मन मोह लेती है। इन लाइटों की कीमत भी काफी किफायती है। इसके अलावा बाजार में लाइटिंग फाउंटेन, लालटेन, कलर इमोजी, बैलून लाइट, मल्टी लाइट दीये, शार्प लाइट, कलश लाइट, कलर फैन लाइट, कंदील और मल्टी कलर लाइटें भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper