दीया डेकोरेशन, कार्ड मेकिंग व रंगोली में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

लखनऊ: एस के डी अकादमी में डिग्री सेक्शन के विद्यार्थियों ने दीवाली उत्सव में रंगोली बनाकर व सुंदर दिया बनाकर विद्यालय के प्रांगण को जगमग कर दिया एवं रंगों से भरी विभिन्न डिज़ाइन वाली रंगोली से पूरे विद्यालय को सजा दिया।

सभी बच्चों ने रंगोली व दिया बनाने की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। एस के डी अकादमी की भी सभी शाखाओं में बच्चों ने दीवाली में पोस्टर, कार्ड, दिया व रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।

उस अवसर पर सभी बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विद्यालय के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने सभी को धनतेरस, व दीपावली की शुभकामनाएं दीं व पूरे स्टाफ को दीपावली की मिठाई एवं मेवे वितरित किए गए ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper