दुनिया में 5 ऐसी अनोखी जगहें जहाँ पर कभी नहीं होती रात!
नई दिल्ली: आपको ये बात सुनने में शायद मज़ाक ही लगे की दुनिया में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहाँ रात नहीं होती है लेकिन ये सब सच है ! कई ऐसी जगहें हैं जहाँ पर हमेशा सूरज निकलता रहता है! दरअसल इन क्षेत्रों में पहाड़ों की स्थिति कुछ ऐसी है कि वो हमेशा सूरज के सामने ही रहते हैं और इस कारण से वहां पर हमेशा दिन जैसी स्थिति रहती है ! हालाँकि ऐसी स्थिति 12 महीने नहीं रहती बल्कि कुछ समय के लिए ही रहती है !
1. नॉर्वे
मध्य रात्रि का देश नाम से जाना जाने वाले आर्कटिक सर्कल के देश नॉर्वे में मई से लेकर जुलाई महीने के बीच करीब 76 दिनों तक सूरज निकलता है जिस कारण से यहाँ पर इन 76 दिनों में दिन जैसी स्थिति ही रहती है !
2. कनाडा
दुनिया के सबसे बड़े देशों की गिनती में कनाडा दूसरे स्थान पर आता है ! कनाडा में तक़रीबन 50 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता है और दिन जैसी स्थिति ही बनी रहती है
3. आइसलैंड
आइसलैंड यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा आइलैंड कहलाता है ! यहाँ पर मई महीने से लेकर जुलाई महीने तक सूरज की रौशनी बनी रहती है !
4. अलास्का
बेहद ख़ूबसूरत देश अलास्का में मई महीने से लेकर जुलाई के महीने तक तक़रीबन 1440 घंटे तक लगातार सूरज की रौशनी यूही बनी रहती है !
5. फिनलैंड
यहाँ की खूबसूरत झीलें, नदियां और आइसलैंड इस देश की सुंदरता को चार चाँद लगा देती हैं ! गर्मियों के मौसम में फिनलैंड में तक़रीबन 73 दिनों तक सूरज की रौशनी बनी रहती है!