दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेली। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ग्रामीण, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने कल विकास खण्ड फरीदपुर में लखनऊ की संस्था ‘विंग्स‘ के सहयोग से दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में कई कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला परियोजना समन्वयक श्री तौकीर आजम ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, जल जांच, आंगनबाड़ी, सोशल मैपिंग, फिल्म प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी श्री चरन सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री महेश कुमार गंगवार, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राम गोपाल वर्मा, सहायक श्री तरूण कुमार, श्री विनोद, प्रशिक्षक श्री रणजीत सिंह, श्री मुन्ना मौर्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत खण्ड विकास अधिकारी ने राज्य पेयजल की टीम को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया ।

बरेली से एसी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper