दूसरे प्रांत से बिहार ले जाई जा रही 65 लाख की शराब बरामद,शराब की 698 पेटी छिपाकर रखी गई थी डी सी एम में

सोनभद्र जिले के करमा थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक डीसीएम कंटेनर में भरी 698 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पंजाब में बनी यह शराब बिक्री के लिए बिहार ले जायी जा रही थी।
सोनभद्र जिले के करमा थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक डीसीएम कंटेनर में भरी 698 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की जो पंजाब में बन कर बिक्री के लिए बिहार ले जायी जा रही थी। पुलिस टीम ने एक अंतरप्रांतीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उसके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत करमा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर केकराही के पास भैरोपुर कुचमरवां मोड़ से एक संदिग्ध डीसीएम कंटेनर को पकड़ा।
बिहार नंबर वाली इस डीसीएम की तलाशी ली गई तो अंदर छिपाकर शराब की पेटियां रखी गई थी। डीसीएम का चालक बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी अकबर अली ने पूछताछ में बताया कि यह अंग्रेजी शराब पंजाब में अवैध रूप से तैयार की गई है,जिसे सोनभद्र के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है। डीसीएम को मिट्ठू कुमार ने जालंधर से लाकर दिल्ली में सौंपा था।
उसने यह भी बताया कि इसमें केमिकल पाउडर लदा है। तीन हजार रुपये रास्ते खर्च के नाम पर भी दिए गए थे। रास्ते में तेल की व्यवस्था किसी क्लोकरी नामक व्यक्ति को करनी थी। एसपी ने बताया कि डीसीएम कंटेनर में 698 पेटी में 6582 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब भरी थी। इसकी अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपये है।
गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया। उसके दो अन्य साथी मिट्ठू कुमार व क्लोकरी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में करमा एसओ देवेंद्र प्रताप सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी राजेश सिंह, एसओजी प्रभारी शेषनाथ पाल, एसएसआई विमलेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper