देश की सबसे स्टाइलिश सेलिब्रिटी किड हैं महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी भी उन्ही की तरह काफी स्टाइलिश हैं. जीवा धोनी को देश की सबसे स्टाइलिश सेलिब्रिटी किड हैं.
जीवा को अक्सर डिजाइनर कपड़ों में स्पॉट किया जाता है. जीवा हर ड्रेस में काफी प्यारी लगती हैं. उनकी ये व्हाइट बो ड्रेस उन पर काफी जंच रही है.
हाल ही में जीवा का ट्रैक सूट लुक भी काफी पसंद किया गया था. वह प्रिंस ऑफ कोर्ट बेसलाइन ट्रैक सूट में स्पॉट की गई थीं.
जीवा अक्सर Burberry ब्रांड के कपड़े पहने हुए नजर आती हैं. उन्हें Burberry का अनऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर कहा जा सकता है.
नन्ही सी जीवा पिंक और येलो अंगरखा कुर्ते में भी सुपर क्यूट नजर आई थीं.
येलो कलर के इस सूट में ट्रेडिशनल लुक लिए हुए जीवा ने हर किसी की तारीफ पाई.
लिटिल मिस धोनी डिजनी की भी बड़ी फैन हैं. इसका सबूत है उनकी मिनी माउस टी-शर्ट.
सुपर क्यूट जीवा यूनीकॉर्न और रेनबो को भी काफी पसंद करती हैं. वह अक्सर कलरफुल ड्रेसेस में फ्लॉंट करती नजर आती हैं.
बेहद स्टाइलिश महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा धोनी जल्द ही एक विज्ञापन में भी नजर आएंगे. जीवा पहली बार अपने पिता के साथ एड करती हुई नजर आएंगी.

