नगरीय निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष,स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सोशल मीडिया की गहन निगरानी करने के लिए, टीम का किया गया गठन-जिलाधिकारी

सोनभद्र,जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन,2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सोशल मीडिया प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) ने सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मो0 नं0-9415125935 व दिव्यतोष मिश्रा, ई0 डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मो0 नं0-9956342420 को निर्देशित किया है कि अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सोनभद्र तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) सोनभद्र के सम्पर्क में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ट्वीटर, व्हाट्सअप, फेसबुक, यू-ट्यूब, स्नैप चैट एवं अन्य सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाये, यदि एम0सी0सी0 का उल्लंघन अथवा प्रलोभन से सम्बन्धित कोई कन्टेेंट प्रसारित होता है, तो तत्काल कार्यवाही करते हुए एफ0सी0सी0 एवं सी0सी0टी0 टीम को सुसंगत आई0पी0सी0 धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही के लिए अवगत कराते हुए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper