नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की प्रेक्षक श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता की और कहा कि सभी मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से अपनी पसंद के उम्मीदवार को मत देने का अधिकार है  

बरेली, 07 मई। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की प्रेक्षक श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता की और कहा कि सभी मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन और दबाव के स्वतंत्र रूप से अपनी पसंद के उम्मीदवार को मत देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम 0581-2428188, 0581-2422202, 0581-2511061, 0581-2511021 तथा मोबाइल नम्बर 9897921438, 9897894323 एवं प्रेक्षक प्रथम का मोबाइल नम्बर 7302809728, प्रेक्षक द्वितीय का मोबाइल नम्बर 7302811443 हैं। जिन पर लोगों को कोई कठिनाई होने पर सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके उपरांत प्रेक्षक श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने बरेली कालेज में ई0वी0एम0 का निरीक्षण किया तथा ई0वी0एम0 मशीनों को अपने सामने चेक कराकर देखा, सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर प्रेक्षक श्री राजीव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री संतोष बहादुर सिंह, एसीएम द्वितीय श्री राजीव शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper