नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु प्रशिक्षकों का द्वितीय चक्र का मतदान/मतगणना का प्रशिक्षण संपन्न
बरेली, 28 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल संजय कम्युनिटी हॉल में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदान/ मतगणना के लिए प्रशिक्षकों का द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षकों से कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदान/ मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण को अच्छे से प्राप्त कर लें, तभी दूसरे मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की जो गाइडलाइन है उसको एक बार जरूर पढ़ लें। उन्होंने कहा कि मतपेटी को खोलने तथा बंद कर शील आदि प्रक्रिया सीख लें तथा ईवीएम मशीन संचालित करने की प्रक्रिया की भी अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने प्रशिक्षण में पशु चिकित्सा अधिकारी के अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, उपनिदेशक युवा कल्याण, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, मास्टर प्रशिक्षक व प्रशिक्षक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
बरेली से ए सी सक्सेना ।