नगर मजिस्ट्रेट ने नगर निगम चुनाव के अन्तर्गत जे0ई0 और सुपरवाइजर के साथ जोन प्रथम मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया

बरेली: नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार गुप्ता ने कल नगर निगम   चुनाव के अन्तर्गत जे0ई0 और सुपरवाइजर के साथ जोन प्रथम मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें आधारभूत न्यूनतम सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, भवन, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था को देखा और सम्बंधित को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के समय उपस्थित सभासद, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनमानस को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बारे में जानकारी दी गई, मतदाता पुनरीक्षण से लोग संतुष्ट दिखें।

नगर मजिस्ट्रेट ने नगर निगम के अंतर्गत देहात व शहरी क्षेत्र के प्राइमरी पाठशालाएं व शहरी क्षेत्र के स्कूल का निरीक्षण किया और प्राइमरी पाठशाला स्वाले नगर नवदिया की बिल्डिंग की मरम्मत करने के निर्देश दिए तथा के0डी0ई0एम0 इंटर कॉलेज में सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिये ।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper