नवीन पटनायक और उनके मंत्रिमंडल के 20 सदस्यों ने ली शपथ
भुवनेश्वर: नवीन पटनायक ने बुधवार को लगातार पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने खारबेल नगर स्थित प्रदर्शनी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नवीन पटनायक सहित 20 मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। ग्यारह कैबिनेट मंत्री व नौ राज्य मंत्रियों ने इस अवसर पर शपथ ग्रहण किया।
जिन लोगों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, उनमें प्रफुल्ल मलिक, विक्रम केशरी आरुख, निरंजन पुजारी, टुकुनी साहु, अरुण साहु, सुदाम मारांडी, पद्मनाभ बेहेरा, रणेन्द्र प्रताप स्वाईं, प्रताप जेना सुशांत सिंह व नवकिशोर साहु शामिल हैं।
इसी तरह नौ राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। इनमें अशोक चंद्र पंडा, समीर रंजन दास, ज्योतिप्रकाश पाणिग्राही, दिव्यशंकर मिश्र, प्रेमानंद नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी बिआन, तुषारकांति बेहेरा व जगन्नाथ साहका ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। सुबह साढ़े दस बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होना था लेकिन 15 मिनट की देरी से कार्यक्रम शुरू हुआ।




